January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्र ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा- धन सिंह रावत के काशीपुर आगमन पर तीऽा कटाक्ष करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री काशीपुरवासियों को कुछ देने के बजाय लेकर चले गए

काशीपुर। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्र ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा- धन सिंह रावत के काशीपुर आगमन पर तीऽा कटाक्ष करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री काशीपुरवासियों को कुछ देने के बजाय लेकर चले गए। प्रेस को जारी बयान में मेहरोत्र ने कहा कि काशीपुर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का टोटा है। काशीपुर वह दूरदराज से यहां उपचार कराने आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सही मायनों में अस्पताल स्वयं बीमार है। स्वास्थ्य मंत्री को इस ओर ध्यान देकर कुछ घोषणा करनी चाहिए थी, यानि कि कुछ देना चाहिए था लेकिन कुछ देने के बजाय वे बहुत कुछ लेकर गए, जैसे कि तालियां, बुके, बधाईयां, फोटो और ज्ञापन।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने सत्ताधारी जनप्रतिनिधि और भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि वे जनसमस्याओं के प्रति कतई गंभीर नहीं हैं। यही कारण है कि न सिर्फ सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, बल्कि अन्य समस्याएं भी जनता के मुंहबाए ऽड़ी हैं।