काशीपुर। कोतवाली क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के िऽलाफ में केस दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्रतार कर लिया है।
नगर के आवास विकास क्षेत्र निवासी एक व्यत्तिफ़ ने कोतवाली थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें बताया कि वह अपने घर में रंगाई-पुताई का काम करवा रहा है। उनके घर में आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव धीमरऽेड़ा निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र फूलशाह रंगाई-पुताई का काम कर रहा है। पीडि़त पिता ने तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर को उनकी 8 वर्षीय बेटी बाथरूम में स्नान कर रही थी। इसी दौरान मजदूरी कर रहा मोहम्मद सलमान बाथरूम में पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बताया जाता है कि जब नाबालिग ने शोर मचाने की कोशिश की युवक उसे डराने धमकाने लगा। बच्ची से कहा यदि इस बारे में किसी से भी कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा। परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। एसपी अभय सिंह ने बताया कि पीडि़त पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी मोहम्मद सलमान के िऽलाफ 354, 506 आईपीसी और 9/10 पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्रतार कर लिया गया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!