
पंजाब सरकार सुखपाल की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही: नवदीप सिंह
बाजपुर।पंजाब सरकार द्वारा किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा लगाने के विरोध में किसान कांग्रेस के दर्जनों आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कंग के नेतृत्व में दोराहा चौराहे पर पंजाब सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कांग ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान के कहने पर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा की आवाज को दबाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमे लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।उनके द्वारा जनता की आवाज को प्रमुखता के साथ उठाया जा रहा था जनहित में पंजाब सरकार गलत नीतियों का लगातार विरोध करते रहे उनकी आवाज को दबाने का षड्यंत्र रचा गया।पंजाब सरकार द्वारा झूठे फर्जी मुकदमे लगाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल भेजा गया। पंजाब के राज्यपाल से मांग कर निष्पक्ष जांच कर मुकदमे को निरस्त कर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल से बाहर निकल जाए।इस मौके पर कुलविंदर सिंह,पभदीप सिंह, लीलाधर सैनी,शराफत अली,गुलशन, अशरफ अली,मुख्तार,सुलेमान, बलराज सिंह,विकास सैनी,रविंद्र, गुलफाम,रईस अहमद,हरजीत सिंह, धर्मवीर सिंह,अमीर अहमद,धनीराम नंदी सिंह,हीरा आदि मौजूद थे

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन