काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वाधान में इस वर्ष होने वाली श्री आदर्श रामलीला के लिए आज श्री हनुमान जी का ध्वज फहराया गया और हनुमान चालीसा का पाठ किया व मंच के लिए भूमि पूजन किया, जिसमें सभी वरिष्ठ कलाकार, युवा कलाकार और माता बहनों ने सम्मिलित
होकर अपनी एकता का परिचय दिया। देवभूमि पर्वतीय महासभा कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी, संयोजक बसंत वल्लभ भट्ट, निर्देशक आर सी पांडे, पूजा अर्चना करने के उपरांत मातृ शक्ति और सभी बरिष्ठ जनप्रभुत्व के धनी पात्रों, बच्चो द्वारा हनुमान जी का भव्य ध्वजारोहण करते हुए देवभूमि पर्वतीय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने कहा कि देवभूमि पर्वतीय श्री रामलीला होने जा रही है जो अभी तक लगभग 20वीं श्री आदर्श रामलीला का आयोजन एवं मंचन भव्य रूप से
करने का व पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन हमारे देवभूमि पर्वतीय महासभा के तमाम नागरिको ने अपना प्रेम इसमें पर्वतीय रामलीला के कलाकारों को दिया है उन्हें आशा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार अपना प्रेम प्रदान करेंगे इस दौरान संयोजक बसंत बल्लभ भट्ट और मंच निर्देशक आरसी पांडे द्वारा तथा कलाकारों के हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। ध्वज पूजन कार्यक्रम में मौजूद लोगों में गिरीश तिवारी दीपक कांडपाल राजेंद्र बिष्ट बसंत पांडे प्रदीप दनाई गोविंद सिंह रावत रवि लोहनी हरिश त्रिपाठी चंद्रभूषण डोभाल जितेंद्र देवलाल दीपक कांडपाल मनोज बिष्ट राजेंद्र कोटनाला संदीप बिष्ट राज शर्मा वर्तमान पर्वतीय समाज के लोग मौजूद रहे
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
घर को शातिर चोरो ने निशाना बनाया और लाखो के जेवरात व लाखो की नगदी लेकर फरार