काशीपुर।मां चामुंडा देवी की शोभा यात्रा गीता भवन से शुरू होकर मां काली मंदिर गंगे बाबा रोड किला बाजार पुरानी सब्जी मंडी किराना बाजार नगर निगम रोड महाराणा प्रताप चौक चीमा चौराहा होते हुए चामुंडा मंदिर जाकर और वहां से फिर लौटकर माता मंदिर रोड रतन टॉकीज रोड डॉक्टर लाइन होते हुए खत्रीयान मोहल्ले में चामुंडा मंदिर पर समापन हुई शोभा यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजा उसके बाद अघोरी बाबा की झांकी छोटी-छोटी कन्याओं द्वारा नृत्य फिर मां का डोला स्वयंसेवक खींचते चल रहे थे शोभा यात्रा में संजय मल्होत्रा आकाश गर्ग राजेश टंडन संचित टंडन राहुल टंडन सुधीर अरोरा प्रियांशु अग्रवाल शुभम सिंघल राजा पलविंदर हर्ष सुमित मेहरोत्रा शोमेक मेहरोत्रा कविता अग्रवाल नैंसी मल्होत्रा विनीत गर्ग नीतू गर्ग प्रियांशी अग्रवाल वंदना अरोड़ा बिंदु कपूर आदि उपस्थित थे
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!