January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ओबरब्रिज का निर्माण समय से न होना भाजपा सरकार की नाकामी:बोले,विधायक आदेश चौहान

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर निमार्णाधीन ओबरब्रिज के लिए फिर से एक और तारीख मिलने से जसपुर विधायक आदेश चौहान भड़क गये। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिसंबर तक ओबरब्रिज चालू नहीं हुआ तो वह विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
बता दें गुरूवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बाजपुर रोड पर बन रहे ओबरब्रिज को लेकर प्रेसवार्ता के दौरान बताया था कि उक्त ओबरब्रिज आगामी 15 दिसंबर तक चालू हो जायेगा। शुक्रवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में एक प्रेसवार्ता के दौरान जसपुर विधायक आदेश चैहान ओबरब्रिज के लिये बार-बार मिल रही तारीख को लेकर भड़क गये। उन्होंने 15 दिसंबर तक ओबरब्रिज चालू न होने की दशा में विधायक निवास के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी तक दे डाली। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि काशीपुर के पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक जनता को तारीखों पर तारीखों का लाॅलीपोप दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 35 करोड़ की लागत से बनने वाले ओबरब्रिज का निर्माण नवंबर 2017 में शुरू हुआ था जिसे नवंबर 2019 तक पूर्ण होना था। लेकिन दोनों ही विधायकों की नाकामी के चलते उक्त ओबरब्रिज 6 साल में भी पूर्ण नहीं हो सका तथा इस बीच ओबरब्रिज को पूर्ण करने की 9 बार तारीखें मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ओबरब्रिज निर्माण पूर्ण होने में यदि रेलवे की तरफ से देरी हो रही है तो इसके लिए भी काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व सांसद अजय भट्ट जिम्मेदार हैं। उन्होंने कभी भी ओबरब्रिज निर्माण के लिये कोई सार्थक कदम उठाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिसंबर तक ओबरब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होता है तो क्या विधायक त्रिलोक सिंह चीमा अंग वस्त्र उतारकर पार्टी के विरूद्ध प्रदर्शन करेंगे, आत्मदाह करेंगे या फिर अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर में मेयर, विधायक, सांसद यहां तक की प्रदेश व केंद्र में भी भाजपा की सरकार होने के बावजूद ओबरब्रिज का निर्माण समय से न होना भाजपा सरकार की नाकामी है। प्रेसवार्ता के दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज जोशी एडवोकेट, संदीप सहगल, मुशर्रफ हुसैन, नितिन कौशिक, हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।