February 22, 2025

दिनांक 21.09.2023 को जनपद की चौकी #पाबों क्षेत्रान्तर्गत एक #ऑल्टो कार संख्या UK12G2439 जो 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी

Pouri-दिनांक 21.09.2023 को जनपद की चौकी #पाबों क्षेत्रान्तर्गत एक #ऑल्टो कार संख्या UK12G2439 जो 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी| जिसमें पांच लोगों के सवार होने की सूचना थी। इस दुर्घटना में अब तक पुलिस टीम द्वारा 04 शव बरामद किये जा चुके है। अन्य की तलाश हेतु जल पुलिस, SDRF व पुलिस टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath #UKPRescueOps