बाजपुर।नेता प्रतिपक्ष की यशपाल आर्य का वरहैनी में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया। ग्राम कनोरी में ईदउल मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल हुए।सुल्तानपुर पट्टी में रामलीला मैदान एवं चार दिवारी के लिए 10 लख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।वार्ड नंबर तीन सब्जी मंडी मार्ग 4,95 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकापण किया।ग्राम भजुवा नगला में 13 लख रुपए की लागत से बने तीन मार्गों का लोकापण किया। लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनी नालियों का लोकार्पण किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की लागत 34,84 लाख के विकास कार्यों का लोकापण किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर मेरे द्वारा विधानसभा में उठाया गया धरना प्रदर्शन भी किया गया सरकार द्वारा मेरी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास कार्य में भी बाधा डाली जा रही है लेकिन मेरे द्वारा विकास कार्यों के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं में थकने वाला नहीं और ना ही पीछे हटने बाला हूं जिस तरह से मेरे द्वारा विकास कार्य किया जा रहे हैं। मैं उसी तरह विकास कार्य करता रहेगा।इस मौके पर डीके जोशी,पवन शर्मा,रामचंद्र,जीत सिंह, भीम ठुकराल,विजय भूड्डी,लवजीत सिंह सुभाष सरना,कुलवंत उप्पल, गुरचरण सव्वरवाल,अभिषेक तिवारी,आनिल बाल्मीकि,सुरेश कुमार,मुकेश कुमार,रजनीश वाल्मीकि आदि मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
जसपुर क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का हंटर
जसपुर में शिक्षक संघ के अमित दूसरी बार बने अध्यक्ष