November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

लखपति स्मैक तस्कर गिरफ्तार,जसपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर( आरिफ खान की रिपोर्ट) : कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जसपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सीओ वीर सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा स्मैक बेचे जाने की मुखबिरी को लेकर पुलिस द्वारा मारे गए छापे में पुलिस ने एक आई-20 कार से बत्तीस लाख छियासी हजार पांच सौ रुपये की नकदी बरामद की है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक के घर से छापेमारी कर आई-20 कार में रखे 32,86,500 रुपए बरामद किए हैं।

सीओ वीर सिंह खुलासा करते हुए

सीओ वीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की धड़पकड़ हेतु चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने रामविलास उर्फ बिट्टू पुत्र लीलाराम निवासी भोगपुर डाम, गुरुद्वारा नंबर 2, थाना जसपुर मूल निवासी ग्राम बसारा तहसील व थाना मुड जिला संगरूर, पंजाब को स्मैक के कारोबार में लिप्त होने की सूचना के तहत पकड़ा गया।

सीओ ने बताया कि उक्त युवक द्वारा स्मैक की सप्लाई सफेद रंग की आई-20 कार से करने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्मैक तो नहीं मिली लेकिन 32,86,500 रुपए की नकदी आई-20 गाडी में रखी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है। युवक से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर धीरेंद्र कुमार, एसएसआई एनके वचकोटी, एसआई प्रवीण कुमार, कां. सूरज कुमार, संजय कुमार, यतेंद्र रावत, राजकुमार, सुभाष सिंह, सुभाष यादव, एचजी जयप्रकाश शामिल थे।

यहां बता दें कि उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार जसपुर पुलिस ने कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इतनी मोटी रकम के साथ स्मैक तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सीओ वीर सिंह ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस की पीठ थपथपाई। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।