जसपुर । हजरत मुहम्मद साहब की योमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन नबी खुशी एवं हर्षषोउल्लस के साथ मनाई गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने नगर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकालकर मुहम्मद साहब को याद किया और नगर में जुलूस शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ ।
बीती रात्रि नगर की कई मस्जिदों में मजलिसो का आयोजन भी कियाा गया । जिसमें मुस्लिम समुदाय को इस्लाम एवं कुरान के रास्तेे पर चलने की नसीहत दी गई।
आज बाबा भरपूरशाह मज़ार के निकट से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शुरू हुआ और नगर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ पुनः बाबा भरपूर शाह मजार के निकट उर्स मैदान में जुलूस समाप्त हो गया । इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नबी की शान में नारेबाजी की और नियाज फाताह कर मिष्ठान वितरण किया। मुफ्ती शमीम अहमद , शहर इमाम मोलाना अय्यूब ने मुल्क और कोम की तरक्की के लिए दुआ कराई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मुस्तैद रही। मुस्लिम समुदाय ने जुलूस मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।जुलूस के दौरान नगर में जगह-जगह लोगों को पानी ,शरबत एवं मिष्ठान वितरण किया गया। मुस्लिम समुदाय ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने घरो पर झंडे लगाये और घर व मोहल्लो को दुल्हन की तरह लाइट झालर से सजाया। उलेमाओ ने तकरीर कर हुजूर की सुन्नत पर अमल करने कहा।
उन्होंने हुजूर की सुन्नतों पर अमल कर पांचों वक्त की नमाज
पांबदी से पढ़ने की मुस्लिमों से अपील की।
जुलूस में मौलाना नूरी, मौलाना अमीर हमजा, कारी साकिर हुसैन , वसीम कादरी ,कारी उस्मान अहमद ,कारी अयूब अहमद, मौलाना सलमान अहमद समेत एसडीएम गोरख चटवाल, तहसीलदार शुभांगिनी , नगर पालिका ईओ शाहिद अली, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू , पालिका प्रतिनिधि हाजी जाहिद हुसैन , हाजी राशिद हुसैन, मोहम्मद आरिफ व कारी , उलेमाओं , मौलाना सेमत
हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी