January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

नगर पालिका बोर्ड की बैठक जबरदस्त हंगामा के साथ शुरू हुई जिसमें चार प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई

जसपुर। नगर पालिका बोर्ड की बैठक जबरदस्त हंगामा के साथ शुरू हुई जिसमें चार प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई और दो प्रस्ताव अगली बैठक के लिए रख दिये गये । हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ठेकेदारों की एबीसीडी श्रेणी को खत्म कर सभी को एक समान कर दिया गया।
बुधवार को पालिका सभागार में चैयरमेन मुमताज बेगम की अध्यक्षता में शुरू हुई बोर्ड बैठक में ईओ शाहिद अली ने ठेकेदारी पंजीकरण, नियंत्रण उपविधि 1987 के क्रम में पंजीकरण अवधि निर्धारित करने के विशेष प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया और सदन को बताया कि हाईकोर्ट ने पूर्व में ठेकेदारों के लिए बनाई गई एबीसीडी श्रेणी को निरस्त कर दिया है। वर्तमान में जो भी पंजीकृत ठेकेदार है, उन्हे पुरानी उपविधि का पालन कराते हुए समायोजित किया जाए। इस प्रस्ताव को लेकर सदन में करीब एक घंटे तक बहस होती रही। कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के समझाने पर सभासदों ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। नगर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये पन्द्रह वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से 250 इंडिया मार्का हैंडपंप के प्रस्ताव पर सभासदों ने बेहतर पानी के लिए हैंडपंप को 120 से 180 फिट गहरा लगवाने की बात कही।इसके अलावा एक सभासद अपने वार्ड में आठ, नामित सभासद पांच हैंडपंपों को जरूरत के हिसाब से लगवा सकेगा तथा शेष हैंडपंप पालिकाध्यक्ष द्वारा लगवायें जाने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया। सफाई व्यवस्था के लिए दो छोटी ट्राली एवं पुराने वाहनों की मरम्मत पर भी सदन ने मुहर लगा दी। साथ ही पालिका के वाहनों की सूची बनाकर देने को कहा। ईओ ने वाहनों की सूची एक सप्ताह में दिलाने का भरोसा दिलाया। पेयजल योजना के फेज वन के तहत पेयजल विभाग को भूमि दिलाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया। सदन ने मो0 यासीन की रिट पिटीशन एवं पालिका स्टोर की बराबर वाली भूमि पर टिन शेड प्रस्ताव को अगली बैठक में लाने को कहकर टाल दिया। बैठक में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, सभासद रूपादेवी, सत्येंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, गजराज सिंह, सुभाष शर्मा, नीरज कुमार , नफीसा बानो, फईम, हाजी यूसूफ, कमल कुमार, सुधीर विश्नोई, मेहनाज परवीन, साजिया परवीन, मोहम्मद दानिश, राजरानी, नसरीन, उमेश कुमार, नफीस अहमद, मोहम्मद यामीन ,नामित सदस्य विमल चौहान, धमेंद्र जोशी, विमल वर्मा रहे।