काशीपुर। पुलिस ने कुंडेश्वरी स्थित जनता इंटर काॅलेज की तीन अलमारियां तोड़कर हजारों की नकदी चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्ता कर उनके कब्जे से नकदी समेत घटना में प्रयुक्त बाकइ व टूलकिट आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
बता दें महादेवनगर ढकिया कला आरएस ढिल्लो जनता इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्या रिम्पल कुमारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 25 सितंबर की रात्रि करीब 9 बजे अज्ञात चोरों परीक्षा कक्ष का ताला तोड़कर उसमे रखी तीन अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सरकारी दस्तावेज उलट पलट कर दिये व उसमें रखे नगद 28260 रुपये चोरी कर लिये। इस दौरान चोरों ने स्कूल के जनरेटर की बैटरी को भी चोरी करने का प्रयास किया गया। बताया कि उक्त चोरी की घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। घटना के खुलासे के लिए गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर जानकारी जुटाई। गुरूवार को पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नेशनल स्टोन केशर के पास से ग्राम कंगनगढ़ी थाना मिलखखानम जिला रामपुर निवासी जसवन्त उर्फ जस्सी पुत्र दीवान सिंह व ग्राम ब्रहमनगर कुंडेश्वरी निवासी बलजिन्दर सिंह पुत्र बलवन्त सिंह को गिरफ्तार किया। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने एंव सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने काॅलेज में चोरी की घटना को करना कबूल कर लिया। पूछाताछ में आरोपियो ंने बताया कि वह नशे के आदी हैं नशे की लत पुरी करने के लिये चोरियों करते हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 14 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, ताला को खोलने व तोड़ने में प्रयुक्त मल्टीपल फोल्डंग टूल किट समेत स्कूल से चोरी किया गया हैण्ड बैंग व रसीद बुक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े के आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कुंडेश्वरी चैकी प्रभारी एसआई विनोद जोशी, संतोष देवरानी, हेड कां. किशोर कुमार, कां. कुलदीप सिंह, दीवान गिरी, मुकेश कुमार, गजेन्द्र गिरी, जगदीश प्रसाद व सुरेन्द्र सिंह रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन