January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

शहर के आरओबी निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अब रेलवे ओवरब्रिज को पूरा करने के लिए एक और तारीख मिली है

काशीपुर। शहर के आरओबी निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अब रेलवे ओवरब्रिज को पूरा करने के लिए एक और तारीख मिली है। बाजपुर रोड पर छह साल से बन रहे ओवरब्रिज के लिए 15 दिसंबर व तीन साल से बन रहे रामनगर रोड पर आरओबी के लिए 15 से 30 मार्च 2024 तिथि निर्धारित तय की है।
गुरूवार को रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि बीते रोज हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में ठेकेदारों पर जब दबाव डाला गया गया तो उन्होंने बाजपुर रोड पर बनने वाला आरओबी को 15 दिसम्बर व रामनगर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी को 30 मार्च 2024 तक पूरा किया जाने का वादा किया है। इसके अलावा पूर्व विधायक ने बताया कि काशीपुर में पार्किंग की समस्या दूर करने को लेकर अब पुरानी जेल परिसर को मल्टीप्लेक्स पार्किंग के रूप में बनाने के लिये 19 करोड़ 83 लाख की हरी झंडी मिल गई है। उत्तराखंड आवास परिषद यहां पर 174 कार की मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाएगा। उन्होंने बताया कि 3.94 किलोमीटर गिरीताल से बाजपुर रोड बाईपास के लिए 28 करोड़ 45 लाख की स्वीकृति हो चुकी है जिसका धन आवंटन आखिरी में चरण है। धन आवंटन होते ही विभागीय बैठक के बाद यह कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व लक्ष्मीपुर माईनर के लिए कई बार स्टीमेंट बनाकर भेजे गये जो अस्वीकृत हुए। अब सिंचाई विभाग ने 3.025 किमी की उक्त माईनर का प्रस्ताव शासन को भेजा जो स्वीकृत हो गया है जिसकी भी धन आवंटन की कार्यवाही अंतिम चरण में है। धन स्वीकृत होते ही कार्य शुरू हो जायेगा। वहीं उन्होंने पुलिस द्वारा 1 किलो 24 ग्राम स्मैक पकड़ने पर पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर पीठ थपथपायी। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, भाजपा नेता दीपक बाली मौजूद रहे।