

काशीपुर। हजरत मुहम्मद साहब की योमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन नबी पर नबी के दीवाने सजधज कर अपनी अंजुमनों के साथ जुलूस में शामिल हुए। जुलूस पर रास्ते में कई जगह लोगों ने फूल बरसाए गए। फिजा में पैगंबरे इस्लाम की शान में पत्ती पत्ती फूल फूल… या रसूल या रसूल.. सरकार की आमद मरहबा जैस नारे गूंज उठे।जुलूस-ए-मोहम्मदी में हजारों लोग शामिल हुए। सड़कों पर जनसैलाब दिखाई दिया। जुलूस में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया। मोहम्मद साहब का जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था मौहम्मद साहब की यौमे पैदाइश (जन्मदिन)का दिन मुसलमानों के लिए खास होता है.लोग पैगंबर मुहम्मद साहब के बताए शांति, भाईचारे, प्रेम, अल्लाह की इबादत और सच्चाई के रास्ते चलने की सीख को याद करते हैं. कुरान की तिलावत पढ़ी जाती है और लोग एक दूसरे के गले लगकर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद देते हैं.

हजरत मुहम्मद साहब की योमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन नबी का जूलूस नगर क्षेत्र में गुरूवार की सुबह 8 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की सरपरस्ती में एवं जुलूस ए मौहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा. अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली खान, की सदारत में मौ० अल्ली खां से शुरू होकर मौ. बांसफौडान में जुलूस को अमली जामा पहना कर महेशपुरा रोड, स्टेशन रोड, मेन चैराहा, मेन बाजार, किला बाजार, एवं जुलूस का दूसरा हिस्सा मौहल्ला. विजय नगर नई बस्ती, कटोराताल, चीमा चैराहा, रामनगर रोड से होते हुए मेन चैराहे पर जुलूस में शामिल हो कर कर्बला मैदान, मौ. अल्ली खां पर समाप्त हुआ।

जुलूस में मुख्य रूप से सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डा. अब्दुल शकील, सैकेट्री माजिद अली शेख अब्दुल अजीज कुरैशी हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, शमशुद्दीन (पूर्व चेयरमेन), आरिफ खान,अब्दुल सलीम एडवोकेट, डा. नूर हसन नूरी, अशरफ सिद्दीकी, अज्जू खान,जफर मुन्ना आदि मौजूद रहे। वहीं अल्ली खां चौक पर शहरी इमाम मुफ्ती मुनाजिर साहब एवं काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह तहसीलदार युसूफ अली एसपी अभय सिंह तथा कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी आदि लोगों का अंजुमन फलाउल मुस्लिमीन की जानिब से अख्तर अली महागीर द्वारा प्रशासन का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राशिद फारुकी व अफसर अली द्वारा शहरी इमाम एवं सभी शामिल जुलूस के लोगों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया महाराणा प्रताप चैक पर न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास महीगीर की पूरी टीम द्वारा जुलूस से मोहम्मदी का इस्तकबाल किया गया तथा जुलूस में शरबत वितरण किया गया। शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि आज का दिन विश्व में मानवता का संदेश देता है मौजूद लोगों में शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, संदीप सहगल एडवोकेट, अलका पाल, अरुण चैहान, जफर मुन्ना,संजय चतुर्वेदी, जितेंद्र सरस्वती, अनीस अंसारी, प्रभात साहनी आदि समेत विभिन्न संगठनों द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत किया गया।सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन