January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पौड़ी पुलिस पहुँची बुजुर्गों का द्वार, घर घर जै की पूछणी खैर खबर बच्चों, महिलाओं कू ही नी, बुजुर्गों कू ध्यान भी रखणी च पौड़ी पुलिस।

पौड़ी -पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर चलाई जा रही मुहिम को जमीन पर उतारते हुए विभिन्न मजबूरियों के चलते अकेले रह रहे #वरिष्ठ_नागरिकों की #खैर_खबर लेने एवं उन्हें आवश्यकता अनुरुप उचित मदद देने के लिए आज दिनांक 27.09.2023 को थाना #सतपुली व #देवप्रयाग_पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम पूछी गयी व आवश्यकतानुसार उन्हें #राशन वितरित किया गया साथ ही उनकी #समस्याओं का #निराकरण भी किया गया।

#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath