January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस,72 घण्टे बीते

आरिफ खान की रिपोर्ट

बाजपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट) ग्राम पंचायत महेशपुरा के अंतर्गत दोराहा के नजदीक स्थित प्रदेश के बार्डर पर हिदुस्तान पेट्रोलियम लि. का पेट्रोल पंप है। इसका संचालन अजीत सिंह मनचंदा कर रहे हैं। सोमवार की देर रात दोराहा बार्डर पर पंप कर्मी धर्मवीर को बदमाशों ने बंधक बनाकर 86500 रुपये लूट लिए। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम का गठन कर पंप पर तैनात कर्मचारी से भी पूछताछ के आधार पर मिले हुलिए के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश कितने शातिर थे इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह खेतों से होकर पंप पर पहुंचे और केबिन के अंदर घुसने तक ऐसी जगह का प्रयोग किया गया जो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जद में नहीं है। इससे साफ जाहिर है कि बदमाशों को पेट्रोल पंप के बारे में पूरी जानकारी पहले से ही रही होगी। खेतों से होकर महेशपुरा के ग्रामीण मार्ग तक मिले पैरों के निशान व मार्ग पर बाइक के टायरों के जरिये भी पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का मार्ग तलाश रही है। इसके अलावा सर्विलांस के माध्यम से भी बदमाशों की लोकेशन को ट्रेस करने का काम किया जा रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने जल्द मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई है।