पौड़ी-श्रीनगर_शहर_क्षेत्र में लगाये गये चप्पे-चप्पे पर #31_हाई_रेजुलेशन ए.एन.पी.आर, पी.टी.जेड व फिक्स कैमरे, कोतवाली श्रीनगर में बने कट्रोल सेन्टर से की जाएगी #24_घण्टे_मॉनीटरिंग।
पौड़ी पुलिस की #कार्यशैली की हुई #सराहना।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती #श्वेता_चौबे द्वारा #कानून_व्यवस्था व अपराधों पर #नियंत्रण रखने के दृष्टिगत पूरे पौड़ी जनपद में हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन्ही प्रयासों से #पौड़ी व #कोटद्वार शहर में पहले से ही हाई रेजुलेशन सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जा चुके है। इसी क्रम में श्रीनगर शहर में नगर निगम श्रीनगर के सहयोग से ₹19.32 लाख की लागत से कुल 31 सी0सी0टी0वी0 कैमरों के अधिष्ठापन का कार्य किया गया है। जिसका आज दिनाँक 27.09.2023 को मा0 लोकसभा #सांसद_श्री_तीरथ_सिंह_रावत व डॉ0 #धन_सिंह_रावत माननीय #कैबिनेट_मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोतवाली श्रीनगर में #सीसीटीवी_कट्रोल_सेन्टर का #लोकार्पण किया गया।
#UttarakhandPolice #UKPoliceHaiSaath #ukcops #crimefreeuk
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!