January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

समूह गान में प्रतियोगिता में जीबी पंत स्कूल रहा अव्वल

काशीपुर। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया। इस दौरान समूह गान में जीबी पंत स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा रहा।
पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर ऊषा चैधरी, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, संस्कृत प्राध्यापक डॉ. राघव झा, संस्कृत महाविद्यालय प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने किया। वक्ताओं ने कहा संस्कृत भाषा के अध्ययन के लिए सभी को आगे आने को कहा। इस दौरान समूह गान में जीबी पंत स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल और संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में तारावती सरोजनी बालिका स्कूल व जीजीआईसी काशीपुर क्रमशरू पहले व दूसरे स्थान पर रहे। समूहनृत्य में राइंका प्रतापपुर, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज और वाद-विवाद में राउमावि गुलजारपुर की खुशप्रीत कौर व सुधीर कुमार, तारावती स्कूल की वैशाली व दीपांशी पहले व दूसरे स्थानी रहीं। संस्कृत आशु भाषण में सुरभि सैनी, सोनाक्षी, श्लोकोच्चारण में प्रेक्षा पंत, प्रफुल्ल पंत क्रमशरू पहले व दूसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रावेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य धीरेंद्र साहू ने अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में राजेंद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र पंत, आभा पाठक, भानु प्रकाश पांडे, डॉ. राघव झा, मेघा शर्मा आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन खंड संयोजक डॉ. जगदीश चंद्र पांडेय ने किया।