काशीपुर। बांसफोड़ान चैकी पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते अधेड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 1460 रुपए बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बांसफोड़ान चैकी में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल मंडल व ताराचंद्र गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला किला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के आगे खाली प्लाट में एक व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है। मुखबिर की सूचना के बाद दोनों ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सट्टा पर्चियां, एक पेन व 1460 रुपए बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर 37 पक्काकोट बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी