January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा और विश्व पर्यटन दिवस पर एन सी सी कैडेट्स ने निकाली रैली।

काशीपुर – 78 यू. के. वटालियन एन सी सी हल्द्वानी के तत्वाधान में उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज की एन सी सी शाखा इकाई के कैडेट्स ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत कमांडिंग आफिसर कर्नल कुन्दन शर्मा एंव एडम आफिसर कर्नल आर्चीव थापा के निर्देशानुसार विश्य पर्यटन दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन के बढ़ावे से रोजगार के अवसर के साथ साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। साथ ही पर्यटन से छात्रों समेत लोगों को विभिन्न स्थानों की सांस्कृतिक विशिष्टताओं की जानकारी मिलती है। साथ ही संगोष्ठी में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता पर जोर दिया गया। वहीं इस अवसर पर एन सी सी कैडेट्स द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता एन सी सी अधिकारी मेजर मुनीशकांत शर्मा महेश चंद्र आर्य दीपक शर्मा कौशलेश गुप्ता शुभम लोहनी समेत एन सी सी कैडेट्स मौजूद थे।