काशीपुर – 78 यू. के. वटालियन एन सी सी हल्द्वानी के तत्वाधान में उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज की एन सी सी शाखा इकाई के कैडेट्स ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत कमांडिंग आफिसर कर्नल कुन्दन शर्मा एंव एडम आफिसर कर्नल आर्चीव थापा के निर्देशानुसार विश्य पर्यटन दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन के बढ़ावे से रोजगार के अवसर के साथ साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। साथ ही पर्यटन से छात्रों समेत लोगों को विभिन्न स्थानों की सांस्कृतिक विशिष्टताओं की जानकारी मिलती है। साथ ही संगोष्ठी में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता पर जोर दिया गया। वहीं इस अवसर पर एन सी सी कैडेट्स द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता एन सी सी अधिकारी मेजर मुनीशकांत शर्मा महेश चंद्र आर्य दीपक शर्मा कौशलेश गुप्ता शुभम लोहनी समेत एन सी सी कैडेट्स मौजूद थे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन