January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन

Kashipur government hospital : जनपद उधम सिंह नगर का काशीपुर का सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, काशीपुर में क्षेत्र में लगातार निजी अस्पताल मनमानी ढंग से मरीज का इलाज कर रहे हैं और सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर कुछ नहीं है जिसको लेकर आज National Student’s union of India (NSUI ) उत्तराखंड के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा जिसमें 7 मांगों को लेकर की गई।

NSUI की 7 सूत्रीय मांग निम्नलिखित

1 : आईसीयू वार्ड को सुचारू रूप से शुरू करना।

2 : अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ का होना।

3 : अस्पताल में हड्डी रोग के विशेषज्ञ का होना।

4 : अस्पताल में आंखों के संबंधित विशेषज्ञ का होना।

5 : अस्पताल में सामान्य रोग चिकित्सक का होना।

6 : अस्पताल में डायलिसिस विभाग का होना।

7 : अस्पताल को पी पी पी मोड पर ना दिया जाए।

काशीपुर के सरकारी अस्पताल में गरीबों के इलाज के नाम पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं और प्राइवेट में इलाज करने के लिए गरीबों पर पैसा नहीं काशीपुर की सरकारी अस्पताल की हालत बस से बदतर होती जा रही है जिसको लेकर आज काशीपुर में कांग्रेसियों में काफी आक्रोश देखने को मिला जहां National Student’s union of India के बेनाल तले काशीपुर एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में काशीपुर के सरकारी अस्पताल में जल्दी से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए साथ मांगे रखी गई ताकि गरीबों को अच्छा और बेहतर इलाज मिल सके।

आपको बता दें कि काशीपुर की सरकारी अस्पताल में कोरोना के समय में 4 वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई थी। लेकिन दुर्भाग्य है कि करोड़ों कल के बाद उन वेंटीलेटरों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। मजबूरन गरीब लोगों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ अपना रुख करना पड़ता है।

काशीपुर के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए ज्ञापन में
राहुल रमनदीप कांबोज ‘प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस , लवदीप सिंह जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर , वसीम अकरम, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस,सारिक सैफी , भारत , अलीशा, नीरज , शाह नूर , ज्योति, आकाश कुमार , शिवराज आदि लोग मौजूद थे