काशीपुर, सितम्बर 25, 2023: आईआईएम काशीपुर के इनक्यूबेशन सेंटर, फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (फीड) द्वारा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से भारत में कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो-दिवसीय एग्री-कंसोर्टियम का आयोजन किया गया है।
अपनी तरह के इस पहले एग्री-कंसोर्टियम का उद्घाटन आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी ने किया। उद्घाटन के दौरान संस्थान के डीन (डेवलपमेंट) प्रो. कुणाल गांगुली, प्रोफेसर के.एन बधानी, एवं आईआईएम काशीपुर ‘फीड’ के निदेशक प्रोफेसर सफल बत्रा उपस्थित थे।
एग्री-कंसोर्टियम 2023 के उद्घाटन सत्र में देशभर के विश्विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों, जिनमें आईजीकेवी-रायपुर, सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, आचार्य एन.जी.रंगा कृषि विश्वविद्यालय, आईवीआरआई-बरेली, पूसा कृषि, नई दिल्ली, जीबी पंत विश्वविद्यालय, आईआईएम सिरमौर, निफ्टम सोनीपत, वीसीएसजी उत्तराखंड वनस्पति और बागवानी विश्वविद्यालय, भरसर, उत्तराखंड, सीसीएस नियाम जयपुर शामिल हैं, ने भाग लिया।
आईआईएम काशीपुर की इस पहल का स्वागत करते हुए पूसा कृषि की सीईओ और वैज्ञानिक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि सबसे पहले, मैं आईआईएम काशीपुर के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने ‘एग्री कंसोर्टियम’ की स्थापना की है। यह एक अनूठी साझेदारी है जो विशिष्ट लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किसानों, कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप, सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को एक साथ लाती है। इन दो दिनों में कंसोर्टियम के मिशन, दृष्टिकोण और दीर्घकालिक लक्ष्यों के साथ-साथ व्यक्तिगत भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के साथ एक स्पष्ट संरचना तैयार करेगा। जिससे देश की कृषि-उद्यमिता को लाभ होगा।”
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी