January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

हरिपुरा जलाशय में अधिग्रहित भूमि के बदले में दिए गए पट्टे की भूमि को भूमि दरी करने की मांग

रुद्रपुर/गदरपुर। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में हरिपुरा जलाशय में अधिग्रहण की गई भूमि के बदले में दिए गए पट्टे पर निवासरतग्राम सभा कोपा के दर्जनों बुक्सा जनजाति वह अन्य सामान्य जाति के लोगों ने जिलाधिकारी से पट्टे की भूमि को भूमि दरी करने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के समय पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने बताया कि जब हरिपुरा जलाशय का निर्माण हुआ था तब किसानों से उनकी भूमि ली गई थी बदले में वन विभाग की भूमि पर1972 में सरकारी पट्टा दिया गया था ।उक्त भूमि पर आज भी लोग कृषि कर रहे हैं परंतु उन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री महाजन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि सरकार से उक्त भूमि को भूमि दरी कर इन किसानों के नाम दर्ज कराया जाए। ऐसा न होने पर बह ग्राम वासियों के साथ आंदोलन को बिबश होंगे। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रेम सिंह ,जय सिंह, गोपाल सिंह, हीरा जंगपांगी सहित दर्जनों ग्राम वासी मौजूद थे