रुद्रपुर/गदरपुर। पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में हरिपुरा जलाशय में अधिग्रहण की गई भूमि के बदले में दिए गए पट्टे पर निवासरतग्राम सभा कोपा के दर्जनों बुक्सा जनजाति वह अन्य सामान्य जाति के लोगों ने जिलाधिकारी से पट्टे की भूमि को भूमि दरी करने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के समय पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने बताया कि जब हरिपुरा जलाशय का निर्माण हुआ था तब किसानों से उनकी भूमि ली गई थी बदले में वन विभाग की भूमि पर1972 में सरकारी पट्टा दिया गया था ।उक्त भूमि पर आज भी लोग कृषि कर रहे हैं परंतु उन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री महाजन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि सरकार से उक्त भूमि को भूमि दरी कर इन किसानों के नाम दर्ज कराया जाए। ऐसा न होने पर बह ग्राम वासियों के साथ आंदोलन को बिबश होंगे। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रेम सिंह ,जय सिंह, गोपाल सिंह, हीरा जंगपांगी सहित दर्जनों ग्राम वासी मौजूद थे
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!