काशीपुर- भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन की शोभा यात्रा मौहल्ला न्यू आवास विकास से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर के लिए धूमधाम से निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में गणेश जी के भक्तों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी । शोभा यात्रा में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ जैसे जयघोष से क्षेत्र भक्तिमय हो गया । गणपति विसर्जन यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की तथा इसमें शामिल लोग भजनों पर जहां एक ओर जमकर थिरकते हुये दिखाई दिये तो वहीं अबीर गुलाल की होली जमकर खेली गई।विसर्जन यात्रा का नगरं के कई स्थानों पर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंजू ठाकुर विकास जैन साक्षी जैन शिखा ठाकुर ममता शर्मा आगम जैन पंडित रुपेश शास्त्री सुनीता दत्ता ममता सिंह श्रीपाल जैन मीनू जैन यश अग्रवाल सीमा अग्रवाल वंदना अग्रवाल आयुष अग्रवाल मौजूद रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!