January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

श्री गणेश महोत्सव में उमड़ रही श्रद्धलुओं की भारी भीड़

काशीपुर-काशीपुर मौहल्ला न्यू आवास विकास एल आई सी के निकट चल रहे श्री गणेश महोत्सव में श्रद्धालु भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस धार्मिक आयोजन का समापन मंगलवार को पंडित रुपेश शास्त्री जी के द्वारा हवन पूजा के साथ बप्पा को प्रतिमा के साथ विसर्जन विधिवत के साथ किया जाएगा। सोमवार को गोल्ड स्टार म्यूजिककल ग्रुप द्वारा स्थानीय भजन गायको की प्रस्तुति पर श्रोता झूमते रहे। उन्होंने ऐसे उत्सव मनाए जाने पर जोर दिया। उसके बाद गणेश भगवान की झांकी , भोले बाबा और पार्वती की झांकी प्रस्तुत कराई गई। इस अवसर पर मंजू ठाकुर विकास जैन साक्षी जैन शिखा ठाकुर ममता शर्मा मिथिलेश ठाकुर रूपेश शास्त्री पंडित जी सतीश ठाकुर आगम जैन वैष्णवी जैन ममता सिंह बबली सक्सेना सुनीता दत्ता श्रीपाल जैन मीनू जैन अक्षय प्रताप ठाकुर आदि गणमान्यों के आलावा तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।