जसपुर- अतीत का लुप्त होता योगासन वर्तमान में स्वामी रामदेव तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से योग को विश्व धरातल पर विशेष पहचान का दर्जा दिलाया है। योगासन द्वारा जहां शारीरिक विकास का मार्ग प्रशस्त होता है वही बौद्धिक तथा स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
उक्त वाक्य प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी ने इंदिरा गांधी राजकीय इंटर कॉलेज बढ़ियो वाला जसपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय योग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने कहा देश व राज्य सरकारों द्वारा वर्तमान में योग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने भी मौजूदा वक्त में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्कूली स्तर पर योग प्रशिक्षकों को रखने की मंशा जाहिर की है। प्रतियोगिता का संचालन “जो करते हैं योग उसको नहीं होता कोई रोग” उद्घोष के साथ शारीरिक शिक्षक संजय वर्मा ने किया।
इधर सोमवार के रोज विद्यालय में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अठारह आसनों पश्चिमोत्ताना आसन, सर्वांगासन, मत्स्य आसान, धनुरासन, पूर्ण मत्स्दद्रासान, उत्तान पादासन, पूर्ण चक्रासन, कुक्कुटासन, गर्भासन, वक्रासन, भुमासन पूर्ण शलभासन, संख्यासन, व्याघ्रासन, उध्वासन उतिथवत टिटिभासन, शीर्षासन व उत्तिवत पादहस्त आसन के आधार पर सभी वर्गों के प्रतिभागियों का चयन किया गया।
चयन समिति ने अंडर 14 बालिका वर्ग में पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज से आजरा, आयशा जैनब, मानसी, सुमाईल, खुशी, आकांक्षा बालक वर्ग में फैजल, केशव जीआईसी बढियोवाला प्रिंस, दीशू, इराज अंसारी पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज अंडर 17 बालिका वर्ग में पीपीएनटी से सृष्टि ,कनिका, अरमीन जीआईसी हमीरावाला से सपना, जीआईसी बढ़ियोवाला से दिव्या, बालक वर्ग में पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज से अबूजल आलम, मोहम्मद रिहान, विशुकांत, जीआईसी बढ़ियोवाला से शिवम सिंह, विजय पाल अंडर-19 बालिका वर्ग में पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज से अर्षप्रीत कौर, मानसी, पलक जीआईसी बढियोवाला से मनीषा, कुमकुम शोलों में सिमरनजीत कौर पीपीएनटी बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बढियोवाला से उपकार सिंह, रोहित पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज से मोहम्मद अरमान, मुकुल व कलीम अहमद का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया। ब्लॉक खेल समन्वयक केशव सिंह ने बताया की चयनित खिलाड़ी 30 सितंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरोला में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चयन समिति में सुभाष चंद्र, अनूप सिंह, केशव सिंह, ताविंदाअली व राजेश कुमार चौधरी थे।
इस मौके पर प्रभारानी ,दीपक कुमार, दीपा चौहान, संजय वर्मा, डाइट रुद्रपुर के प्राचार्य प्रेमचंद चौहान आदि मौजूद थे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी