काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में कौशल भाकुनी प्रभारी चौकी सूर्या द्वारा हमराही आरक्षी देवेंद्र बिष्ट व सुमित कुमार के साथ डांडी पुलिया ठाकुरद्वारा रोड के पास संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन व अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति असलीक हुसैन उर्फ असलूब अली पुत्र बाबू हुसैन , निवासी ग्राम रतपुरा , थाना-ठाकुरद्वारा , जनपद-मुरादाबाद(UP) के कब्जे से आकस्मिक रूप से चैक करने पर 12.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुंडा में एफ आई आर संख्या -110/ 2022 , धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया
पुलिस टीम-
.वीर सिंह क्षेत्राधिकारी काशीपुर
.प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा
(1)SI कौशल भाकुनी,प्रभारी चौकी सूर्या
(2)आरक्षी नरेश चौहान
(3)आरक्षी सुमित
(4)आरक्षी कुंदन भौरियाल
बरामदगी-12.8ग्राम स्मैक
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर