काशीपुर। किसी ने सही कहा है कि यदि हौसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल आसानी से पाई जा सकती है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज काशीपुर द्वारा नित्य प्रतिदिन सफलता के नए-नए अध्याय लिखे जा रहे हैं।
आपको बता दे इसी क्रम में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनीमेशन से तृतीय वर्ष के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव का 8 लाख के पैकेज के साथ प्लेसमेंट सिंगापुर में ऑर्बिट कंपनी में थ्रीडी एनिमेटर के तौर पर हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के अध्यक्ष संतोष मल्होत्रा द्वारा बताया गया कि कॉलेज लगातार विद्यार्थियों के सफल भविष्य के लिए प्रयासरत है और विद्यार्थियों के लिए हर तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि विद्यार्थी अपने सफल भविष्य को सुनिश्चित कर सके उन्होंने बताया की कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छे एवं अनुभवशाली शिक्षक गणों का प्रबंध किया गया है। जिनके द्वारा विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज के प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों के अंदर किताबी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की योग्यताओं का होना जरूरी है जिससे उन्हें अपने भविष्य को सफलता के शिखर पर पहुंचने में मदद मिल सके। कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा द्वारा अनिकेत को उसकी इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया की किसी भी विधार्थी की सफलता सिर्फ एक विद्यार्थी की ही नहीं बल्कि शिक्षकों द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयास के कारण ही हर विद्यार्थी अपने सफल भविष्य की नींव रख सकता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा लगातार विद्यार्थियों को आज की इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके। उन्होंने विश्वास जताया कि इसी प्रकार सभी विद्यार्थी अपने-अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक पा सकेंगे और अपने माता-पिता समस्त क्षेत्र एवं कॉलेज का नाम उज्जवल करते रहेंगे। इस अवसर पर छात्र अनिकेत श्रीवास्तव द्वारा अपनी सफलता का श्रेय उनके माता पिता, कॉलेज प्रबंधन व अपने शिक्षको को दिया गया। इस मौके पर प्रथम वर्ष के एनीमेशन के बच्चों से अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्म का सदुपयोग कर अपने जीवन में आगे बढ़ने पर बल दिया। अनिकेत की इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन, इंस्टीट्यूशन हेड प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, कॉलेज रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, समस्त शिक्षक गणों एवं छात्रों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!