January 11, 2026

15.450 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 01 नशा तस्कर कुंडा पुलिस की गिरफ्त में।

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में एवं कुण्डा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में द्वारा कुदयोवाला तिराहा ओवरब्रिज से आगे अभियुक्त सुनील बाली पुत्र बलवन्त राय बाली निवासी ग्राम टांडा उज्जैन थाना काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर को 15.450 किलोग्राम अवैध गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR NO. 109/2022 U/S 8/20 NDPS ACT बनाम सुनील बाली उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा उपरोक्त गाजा अपने भांजे अंकुर कौशल पुत्र अशोक निवासी बजरिया थाना आलापुर जिला बदायूं उ0प्र0 से लेना बताया गया। अंकुर कौशल उपरोक्त के विरूद्ध भी NDPS ACT में कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया

नाम पता अभियुक्त –
सुनील बाली पुत्र बलवन्त राय बाली निवासी ग्राम टांडा उज्जैन थाना काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर

बरामद माल
अभि0 के कब्जे से 15.450 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होना

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.वीर सिंह क्षेत्राधिकारी काशीपुर
2.प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा
3.मनोहर चंद चौकी प्रभारी अनाजमंडी
कानि0.नीरज बिष्ट,
कानि0,.देवेंद्र बिष्ट
कानि0.संजय कुमार
कानि0.त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे

You may have missed