काशीपुर। एमेच्योर कबîóी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जिला उधम सिंह नगर के ब्लॉक काशीपुर कबîóी कार्यकारिणी का गठन समर स्टडी हॉल स्कूल में रविवार सुबह 10 बजे किया गया। स्टेट कबîóी संगठन के संरक्षात्तफ़ में काशीपुर ब्लॉक की कबîóी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अनुराग सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। वही महासचिव के लिए वरिष्ठ वैद्य मुकेश रावत का नाम सर्वसमिति से नामांकित किया गया। कार्यकारी के उपाध्यक्ष गौरव शर्मा और विमल पांडे नियुत्तफ़ किए गए तो वहीं से सचिव के रूप में पवन कुमार, मोहन सिंह मेहरा और योगेश पाल की नियुत्तिफ़ हुई। सदस्य के रूप में सुमित बिष्ट, दीपेंद्र सिंह, राहुल नेगी और हरेंद्र सिंह रावत को सदस्य नियुत्तफ़ किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम मेजर सिंह और बृजेश कुमार दुबे की संरक्षात्तफ़ में संपन्न किया और मेजर सिंह द्वारा नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप कुमार, हरविंदर, भावेश, सोहेल, अंकुर, अंकित, मनीष आदि मौजूद रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!