काशीपुर। ऽड़कपुर देवीपुरा निवासी कैलाश ने एसडीएम से शिकायत कर कहा था कि पड़ोस के कुछ लोगों ने लकड़ी और अन्य सामान रऽकर उनका रास्ता बंद कर दिया है। मना करने पर वह मारपीट पर उतारू हो रहे हैं।
रविवार को तहसीलदार युसूफ अली ने सहायक नगर आयुत्तफ़ यशवीर सिंह राठी पुलिस टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे। टीम ने रास्ते पर रऽी लकड़िया हटा दी। इस बीच कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने फटकार लगाई तो वह भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित ने बताया कि 15 फुट की सीढ़ी लगाकर पड़ोसी की छत से आते जाते हैं। रास्ता ऽुलने के बाद भी वह लोग उन्हें निकलने नहीं दे रहे हैं। आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह ने बताया कि एससी-एसटी एक परिवार का कुछ लोगों ने रास्ता बंद कर रऽा था। तहसीलदार युसुफ अली ने बताया कि पीड़ित व्यत्तिफ़ के घर का रास्ता ऽुलवा दिया है। विरोध करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!