काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास के निर्माण को रेलवे ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 3-94 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गई है। आज सोमवार को इज्जतनगर, बरेली में एनई रेलवे द्वारा टेंडर ऽोला जाएगा। वर्क ऑर्डर मिलने के आठ माह के भीतर निर्माण एजेंसी को यह कार्य पूरा करना होगा।
बाजपुर रोड पर बन रहे ओवरब्रिज के चलते यहां स्थित रेलवे फाटक पर दीवार बनाकर रास्ता बंद किया जाना है। इसका विरोध करते हुए काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ने रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने की मांग की थी। केडीएफ ने पहले इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संपर्क साधा, लेकिन एनएच ने वहां अंडरपास बनाने की मांग को पूरी तरह से नकार दिया। इसके बाद केडीएफ ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा की मदद से रेल विभाग के अधिकारियों से अंडरपास बनवाने की मांग की। बरेली इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों ने इसका स्थलीय निरीक्षण किया। रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर पूर्वाेत्तर रेलवे ने रामनगर रेल ऽंड के बीच रेलवे फाटक संख्या 39 पर अंडरपास का डिजाइन स्वीकृत किया है। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि अंडरपास के लिए रेल प्रशासन ने 3-94 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। 18 सितंबर से अंडरपास की ई-टेंडिरंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। सोमवार को टेंडर ऽोले जाएंगे। अनुबंध की कार्यवाही के बाद अंडरंपास का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे काशीपुर की जनता को काफी सुविधाएं मिलेंगी और पैदल यात्रियों व छोटे वाहनों की आवाजाही आसान होगी।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी