January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

आज शहर की बैंकों में उपभोत्तफ़ाओं की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रहीं

काशीपुर। आज शहर की बैंकों में उपभोत्तफ़ाओं की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रहीं। आज दो दिन के अवकाश के बाद बैंके ऽुली थीं। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर की बैंक शाऽाओं में लोग पहुंचे और ऽाता संबंधी कार्यों को पूरा कराया।
बैंक अधिकारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन के चलते अब बैंकों में कामकाज बढ़ रहा है। नकदी निकासी और जमा के लिए ज्यादातर लोग पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग अभी भी एटीएम आदि की सुविधाओं का लाभ लेने से बचते हैं और बैंक शाऽाओं में पहुंचकर ऽाता संबंधी काम को करवा रहे हैं। फिलहाल भीड़ के बीच बैंक कर्मचारी भी लोगों को उनकी जानकारी मुहैया कराते हुए भीड़ को नियंत्रित भी कर रहे हैं।