January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

शौच को झाड़ियों में गए युवक की बाइक, मोबाइल और पर्स चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्रतार कर चोरी का सामान बरामद किया है

काशीपुर। शौच को झाड़ियों में गए युवक की बाइक, मोबाइल और पर्स चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्रतार कर चोरी का सामान बरामद किया है।
मोहल्ला जसपुर ऽुर्द, पाकीजा कालोनी निवासी मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद अÕयूब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मिस्त्री का कार्य करता है। उसने बताया कि 20 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपनी बाइक से बड़े गुरुद्वारे के पीछे ईदगाह रोड पर सड़क पर बाइक ऽड़ी कर वह पास ही स्थित झाड़ियों में शौच के लिए चला गया। इसी दौरान तीन युवक उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। बाइक पर पर्स और मोबाइल भी रऽा था। पर्स में ढाई हजार रुपये थे। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व एसओजी की मदद से ढेला पुल पर चेंकिंग के दौरान चोरी की बाईक, मोबाईल व पैसे के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया।
पकड़े गये आरोपियों की पहचान हरविंदर सिंह पुत्र कुलबीर सिंह निवासी छेना फॉर्म ढकिया गुलाबो, सौरभ उर्फ रॉक रॉकी पुत्र विनोद उर्फ बॉबी निवासी वार्ड नंबर 9 ऽड़कपुर देवीपुरा व जितेंद्र जाटव पुत्र नंदराम निवासी गौतम नगर वार्ड नंबर 6 गली नंबर 1 कलश मंडप के रूप में हुई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी व प्रकाश बोरा, एसओजी के हेड कांस्टेबल विनय कुमार का- दीपक कठैत, गिरीश मठपा, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।