January 12, 2026

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर अभाविप काशीपुर ने मनाया जश्न

दिल्ली-दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष सहित तीनों सीटो पर परचम लहराने से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है
एबीवीपी काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर मिठाई बाटकर जश्न मनाया उन्होंने संगठन के विजय प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की प्रदेश सह सोशल मीडिया सह संयोजक करन भारद्वाज ने कहा कि यह छात्र संगठन की वैचारिक जीत है
इस जीत ने संगठन के कार्यकर्ताओं में दोगुना नया जोश भर दिया है
इस दौरान सजल महरोत्रा ,प्राची सारस्वत ,रिमझिम ,निष्कर्ष बेलवाल ,निशांत बेलवाल ,अमन रंधावा ,विकास चौहान ,राजू पंजाबी ,अंशु पाल ,आदित्य गौतम ,राजा खोटियाँन, ऋतुराज सिंह ,आयुष बिश्नोई, लवीश शर्मा ,सचिन रावत ,आकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

You may have missed