January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

कल मोहल्ला कटरामालियान चौक के राजा गणेश महोत्सव में काशीपुर की मेयर श्रीमती उषा चौधरी ने शिरकत की वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती कविता यादव ने पटका डालकर और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया

काशीपुर- कल मोहल्ला कटरामालियान चौक के राजा गणेश महोत्सव में काशीपुर की मेयर श्रीमती उषा चौधरी ने शिरकत की वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती कविता यादव ने पटका डालकर और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया इस अवसर पर हापुड़ से आए गायक कलाकार संजू पागल ले भगवान गणेश देवता का गुणगान किया उनके भजन सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए और मस्ती से झूमने लगे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष गौरव कश्यप ने पूर्व पार्षद कविता यादव एवं सभी अतिथियों का पटका डालकर स्वागत किया आज चौक के राजा गणपति जी का विसर्जन माता गर्जिया देवी के मंदिर पर किया जाएगा तत्पश्चात वहां पर कमेटी की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है इस अवसर पर राजकुमार यादव राकेश कश्यप घसीटा लाल मोनिका कश्यप शालू शर्मा सपना शर्मा सुरभि शर्मा यामिनी पाल अभिषेक पाल जतिन यादव जाह्नवी यादव चेतन प्रजापति नरेश यादव सुदामा लाल कश्यप मनोज जोशी आदि सभी कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।