काशीपुर- एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में जिला उधम सिंह नगर के ब्लॉक काशीपुर कबड्डी कार्यकारिणी का गठन समर स्टडी हॉल स्कूल में रविवार सुबह 10:00 बजे किया गया | स्टेट कबड्डी संगठन के संरक्षाक्त में काशीपुर ब्लॉक की कबड्डी कार्यकारिणी का गठन किया गया ,जिसमें श्रीमान अनुराग सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया | वही महासचिव के लिए वरिष्ठ वैद्य मुकेश रावत जी का नाम सर्व समिति से नामांकित किया गया | कार्यकारी के उपाध्यक्ष गौरव शर्मा और विमल पांडे नियुक्त किए गए तो वहीं से सचिव के रूप में श्रीमान पवन कुमार मोहन सिंह मेहरा और योगेश पाल की नियुक्ति हुई सदस्य के रूप में सुमित बिष्ट, दीपेंद्र सिंह, राहुल नेगी और हरेंद्र सिंह रावत को सदस्य नियुक्त किया गया |
संपूर्ण कार्यक्रम श्रीमान मेजर सिंह जी और बृजेश कुमार दुबे जी की संरक्षाक्त में संपन्न किया और श्रीमान मेजर सिंह द्वारा नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप कुमार जी ,हरविंदर ,भावेश ,सोहेल ,अंकुर ,अंकित ,मनीष आदि मौजूद रहे |
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!