काशीपुर। एक युवक का शव अपने घर में पंखे से लटका मिला। आशंका व्यक्त की गई है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी गोपाल (28) का विवाह आठ वर्ष पूर्व गायत्री देवी के साथ हुआ था। इस दंपती के कोई संतान नहीं हुई। पत्नी एक माह पूर्व अपने मायके चली गई थी। रविवार की रात गोपाल अपने कमरे में था। आज तड़के चार बजे पिता करन सिंह उसके कमरे में गए तो गोपाल का शव रस्सी के सहारे पंखे पर लटका हुआ था। सूचना पर आईटीआई थाने के एसआई ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक की मां आशा देवी और बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।
More Stories
पुलिस आईजी रिधिम अग्रवाल – एक नाम, जो नशे के खिलाफ बन रही है उम्मीद की मिसाल!
बीएलओ की लापरवाही से जनता बेहाल, तहसील प्रशासन मौन! कब होगी कार्यवाई
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ