January 19, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एक नशेड़ी कलयुगी भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने चाचा के घर की लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया

काशीपुर। एक नशेड़ी कलयुगी भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने चाचा के घर की लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी भतीजे व उसके दोस्त को गिरफ्ता कर उनके कब्जे से चोरी किये गये जेवरातों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया है।


रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि बीते दिवस गन्ना मिल राजेन्द्र नगर कालोनी निवाी शिवा वर्मा पुत्र अनील वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह किसी काम से दिल्ली गया था जब वह बीते दिवस घर वापस आया तो देखा कि उसके घर की दूसरी मंजिल के कमरा खिड़की की जाली टूटी पढ़ी थी तथा अज्ञात चोर उसके घर से लाखों की कीमत के सोने व चांदी के जेवरात, हाथ की घड़ी व 20 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ले गये हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए गठित टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व तफ्तीश के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज चैकिंग के दौरान दो नशेड़ी व्यक्तियों को एलआईसी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सोने का मंगलसूत्र, हार, पैडल, चांदी की दो पायल, कमरबंद, मंगलसूत्र, दो गले की चैन, 6 बिछुवें, 2 खड़वे, 1 कमरबंद, एक रिंग व एक हाथ की घड़ी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान टांडा उज्जैन बनवसा कालोनी निवाी अमन वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा व धनजी पुत्र कैलाश यादव के रूप में हुई। पूछताछ में अमन वर्मा ने व नशे का आदी है तथा शिवा वर्मा उसके चाचा का लड़का है। उसे पता चला कि उसके चाचा घर पर नहीं है जिस कारण उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनाज रतूडी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, कंचन पड़लिया, कां. मनोहर लाल, जोगेन्द्र सिंह व एसपीओ विजय, मानवेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह रहे।