काशीपुर। कैंटर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम उधौपुरा पूर्वी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी अजय पाल पुत्र गणपत सिंह ने कहा है कि 18 सितंबर 2023 को उसका भाई अनिल कुमार अपनी मोटरसाइकिल (यूपी 21 बीडी-0206) से क्रशर पर ड्यूटी करने अपने घर से सुल्तानपुरपट्टी जा रहा था।
जब उसकी मोटरसाइकिल ग्राम मुकुन्दपुर के पास कोसी पुल के पास पहुंची तो शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक आयशर कैंटर संख्या यूपी 21एएन-1412 के चालक ने तेजी और लापरवाही से उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अनिल कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे को पीछे से आ रहे रोहित कुमार निवासी ग्राम उधौपुरा पूर्वी व वेदप्रकाश ने देखा। चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी