काशीपुर। कैंटर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम उधौपुरा पूर्वी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी अजय पाल पुत्र गणपत सिंह ने कहा है कि 18 सितंबर 2023 को उसका भाई अनिल कुमार अपनी मोटरसाइकिल (यूपी 21 बीडी-0206) से क्रशर पर ड्यूटी करने अपने घर से सुल्तानपुरपट्टी जा रहा था।
जब उसकी मोटरसाइकिल ग्राम मुकुन्दपुर के पास कोसी पुल के पास पहुंची तो शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रक आयशर कैंटर संख्या यूपी 21एएन-1412 के चालक ने तेजी और लापरवाही से उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अनिल कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे को पीछे से आ रहे रोहित कुमार निवासी ग्राम उधौपुरा पूर्वी व वेदप्रकाश ने देखा। चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!