January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्राएवं समर स्टडी हॉल की प्रबंधिका मुक्ता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्राएवं समर स्टडी हॉल की प्रबंधिका मुक्ता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की हेड प्रियदर्शनी चैधरी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार की फोटो ग्राफी का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर वहां के मौजूद सभी मेहमान मंत्र मुक्त हो गए। वहां पर मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बोल दिया गया। उन्होंने बताया कि कॉलेज लगातार काशीपुर एवं आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा। मुक्ता सिंह द्वारा प्रदर्शनी में छात्रों के कार्य की प्रशंसा की गई और उन्होंने कॉलेज द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी संस्थाओं से इसी प्रकार छात्र हित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कॉलेज अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा, मुक्ता सिंह, कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, कॉलेज हेड प्रतिमा सिंह कॉलेज रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, समस्त शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।