काशीपुर। आगामी 28 सितंबर को काशीपुर में चार जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कोतवाली में गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई और इन जुलूसों के समय निर्धारित किए गए।
इस बार एक ही दिन ईद मिलादुन्नबी, मां चामुंडा देवी शोभायात्रा, श्रीरामलीला का झंडा जुलूस और जैन समाज का जुलूस निकाला जाना है। इसके लिए कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक हुई। इसमें तय किया कि इस वर्ष किसी भी जुलूस में बड़ी गाड़ियां और हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। जुलूसे मोहम्मदी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक निकाला जाएगा। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से चामुंडा देवी शोभायात्रा मोहल्ला किला बाजार से होते हुए निकाली जाएगी। इसी के बाद तीन बजे भगवान तीर्थांकर की स्मृति में शोभायात्रा निकलेगी। शाम को पांच बजे श्रीरामलीला का झंडा जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में एएसपी अभय कुमार सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, कोतवाल मनोज रतूडी, महेश चंद्र अग्रवाल, दीपक बाली, आकाश गर्ग, हसीन खान, आरडी खान, राजा शब्बीर, माजिद अली, डा. अब्दुल शकील, रहमत अली खान, सुशील कुमार, शरद, स्वतंत्र, मनोज कुमार, डा. एमए राहुल, इलियास माहीगीर, मुकेश अग्रवाल, अखतर माहीगीर, सुशील अरोरा आदि मौजूद रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!