काशीपुर क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड करन माहरा के निर्देश अनुसार महानगर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में न्याय पंचायत सरवरखेड़ा मंडल अध्यक्ष के चयन हेतु एक मीटिंग का उपेंद्र शर्मा जी के निवास स्थान हरियावाला मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सरदार दिलबाग सिंह ने की व संचालन प्रदेश सचिव श्री अरुण चौहान ने किया पंचायत में सम्मिलित होने वाले गांव सर्वारखेड़ा, हरियावाला, इस्लामनगर, गंगापुर, बसई,के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें सर्व सहमति से उपेंद्र शर्मा को मंडल अध्यक्ष चुना गया। मीटिंग में रमेश चंद्र सिंह, प्रधान तैयब अली, हनीफ गुड्डू, हरदासी लाल, मोहम्मद सलीम, इरशाद हुसैन, रोहित चौधरी, सोहेल खान, शहजाद अंसारी, व सरदार दिलबाग सिंह, इत्यादि प्रतिनिधि मौजूद रहे।, उधर उपेंद्र शर्मा के मंडल अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने व कांग्रेस जनों ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाइयां दी है
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!