January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

उत्तराखंड के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी

जसपुर । उत्तराखंड के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी । चौपाल में राजस्व विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग, क्षेत्र पंचायत विभाग , खाद्य पूर्ति विभाग , विद्युत विभाग , शिक्षा विभाग , चकबंदी विभाग नगर पालिका आदि विभागों से संबंधित लगभग 100 शिकायतेँ आई । जिसमें उन्होंने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया । बाकी शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए । आज मंडी समिति परिसर में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जन समस्याओं के लिए कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चौपाल लगाकर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना । जिसमें ग्राम ध्याननगर- नारायणपुर में तालाब एवं चक रोड पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने व ग्राम अमियावाला में विद्युत पोल से लाइन हटने संबंधित शिकायत को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने तथा ग्राम सूरजपुर ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत पर खंड विकास अधिकारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए । नगर क्षेत्र में हीरा गार्डन के पास मनसा पट्टी में 150 मीटर खड़ंजा बनाने की शिकायत को शीघ्र ही निपटारा करने के लिए नगर पालिका ईओ को आदेश दिए ।

तहसील क्षेत्र के युवाओं की एसएससी -जीडी भर्ती हेतु कुमाऊं डिवीजन का प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने की शिकायत पर तहसीलदार को समस्या का निस्तारण करने के आदेश दिए । इसी के साथ ग्राम किलावाली में सड़क बनाने , ग्राम रायपुर पट्टी में अतिक्रमण हटाने, मोहल्ला दिल्ला सिंह निवासी महेंद्र सिंह द्वारा सब्जी मंडी से अतिक्रमण एवं सड़क बनाने की शिकायत का निस्तारण शीध्र ही करने के आदेश दिए । इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणी योजनाओं का जनता से लाभ उठाने का जोर दिया । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना, जनधन योजना , कृषि बीमा योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , अटल आयुष्मान योजना , गौरा देवी योजना आदि योजना ऑन को विस्तार रूप में बताया उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वारा खड़ी है किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना सरकार का कर्तव्य है । उन्होंने जनता से कहा कि कोई भी समस्या हो वह सरकार और अधिकारियों से बताएं उसे समस्या का निपटारा सिद्ध ही किया जाएगा । इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह , सीडीओ विशाल मिश्रा , एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार शुभांगिनी , अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार , कांग्रेस विधायक आदेश चौहान , पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेन्द्र मोहन सिंघल , पूर्व विधायक किच्छा राजेश शुक्ला , अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष हुकुम सिंह एडवोकेट , सुरेंद्र सिंह चौहान, शीतल जोशी , वीरेंद्र चौहान, सरवन सिंह सिद्धू , तरुण गहलोत, हिमांशु नंबरदार देवेंद्र चौहान, सर्वेश चौहान , स्वतंत्र मिश्रा , पालिका प्रतिनिधि हाजी राशिद हुसैन , सनी प्रधान , जगरूप सिंह पन्नू , पालिका योर शाहिद अली , चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश शर्मा आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे । चौपाल में तहसील क्षेत्र के संबंधित विभागों ने स्टॉल लगाएं तथा इस दौरान जाति स्थाई विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसान पेंशन , विकलांग पेंशन आदि प्रमाण पत्र भी जारी किए गए ।