
काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर व सीओ ऑपरेशन के निर्देशन में थाना कुंडा पुलिस एवं एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा पुराने ढेला पुल के समीप से अभियुक्त को कुल 12.80 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुंडा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त इससे पूर्व में भी नशे का कारोबार करते हुए पकड़े जाने पर जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अमन चौधरी पुत्र नासिर हुसैन निवासी वार्ड नंबर 8 लक्ष्मीपुर पट्टी थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर,
पुलिस टीम
श्री प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष थाना कुंडा
उप निरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी जनपद उधम सिंह नगर
उप निरीक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर
उप निरीक्षक मनोहर चंद्र चौकी प्रभारी मंडी थाना कुंडा
कॉन्स्टेबल विनय कुमार एसओजी
कांस्टेबल प्रदीप कुमार एसओजी
कॉन्स्टेबल त्रिलोक थाना कुंडा
बरामदा माल
12.80 ग्राम अवैध स्मैक
एक मोटरसाइकिल

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!