January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

स्लग रामनगर में चल रही रामलीला के दौरान कलाकारों ने किया सीता स्वयंवर की लीला का सुंदर मंचन

रामनगर । आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज के तत्वाधान में चल रही रामलीला के दौरान गुरुवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगमंच पर भगवान राम द्वारा धनुष भंग ,सीता स्वयंवर,रावत वाणासुर संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का सुंदर मंचन किया गया कलाकारों द्वारा किए गए अभिनय की मौजूद दर्शकों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई आपको बता दें कि इस वर्ष इस रामलीला के 50 वर्ष पूर्ण होने पर समिति द्वारा इस वर्ष की रामलीला को गोल्डन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है तथा समिति का प्रयास है कि रंगमंच दर्शकों को कुछ नया दिखाया जाए आपको बता दे कि इस रामलीला के कई कलाकार उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं तो वहीं कई कलाकार कई टीवी सीरियल एवं फिल्मों में भी कम कर चुके हैं। रंगमंच पर भगवान राम की भूमिका प्रदीप पूठिया, लक्ष्मण की कृष्ण कुमार शर्मा, सीता की इंदर लाल, जनक की किशोर चंद्रा, परशुराम की डॉक्टर सर्वेश शरन अग्रवाल, रावण की सुशील जोशी, बाणासुर की घनश्याम गोला, विश्वामित्र की आर पी किशोर अग्रवाल, द्वारा सुंदर ढंग से अभिनीत की गई। रामलीला का शुभारंभ बलविंदर सिंह संटू द्वारा करते हुए समिति के कार्यों की प्रशंसा की गई। इस दौरान समिति के महाप्रबंधक सुनील कुमार, सचिव अमित अग्रवाल, निर्देशक राजीव अग्रवाल मोनू, अजय अग्रवाल, अजय मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।