रामनगर । आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज के तत्वाधान में चल रही रामलीला के दौरान गुरुवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगमंच पर भगवान राम द्वारा धनुष भंग ,सीता स्वयंवर,रावत वाणासुर संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का सुंदर मंचन किया गया कलाकारों द्वारा किए गए अभिनय की मौजूद दर्शकों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई आपको बता दें कि इस वर्ष इस रामलीला के 50 वर्ष पूर्ण होने पर समिति द्वारा इस वर्ष की रामलीला को गोल्डन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है तथा समिति का प्रयास है कि रंगमंच दर्शकों को कुछ नया दिखाया जाए आपको बता दे कि इस रामलीला के कई कलाकार उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं तो वहीं कई कलाकार कई टीवी सीरियल एवं फिल्मों में भी कम कर चुके हैं। रंगमंच पर भगवान राम की भूमिका प्रदीप पूठिया, लक्ष्मण की कृष्ण कुमार शर्मा, सीता की इंदर लाल, जनक की किशोर चंद्रा, परशुराम की डॉक्टर सर्वेश शरन अग्रवाल, रावण की सुशील जोशी, बाणासुर की घनश्याम गोला, विश्वामित्र की आर पी किशोर अग्रवाल, द्वारा सुंदर ढंग से अभिनीत की गई। रामलीला का शुभारंभ बलविंदर सिंह संटू द्वारा करते हुए समिति के कार्यों की प्रशंसा की गई। इस दौरान समिति के महाप्रबंधक सुनील कुमार, सचिव अमित अग्रवाल, निर्देशक राजीव अग्रवाल मोनू, अजय अग्रवाल, अजय मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
मीट प्रकरण…फरार भाजपा नेता स्कूटी से पहुंचे कोतवाली आत्मसमर्पण करने, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
हाईकोर्ट की रामनगर पुलिस को फटकार
भीड़ के आगे घुटने टेक गई खाकी,भीड़ के आगे क्यों झुकी पुलिस? चौकी के अंदर तोड़फोड़ पर उठे सवाल, कहा – “ऐसे पुलिसवाले फोर्स में रहने लायक नहीं”
रामनगर मालधनचौड़ क्षेत्र में बिजली चोरों पर विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 13 लोग पकड़े गए, मुकदमा दर्ज।