January 12, 2026

साहब यहां पर समर स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पलट गया है

काशीपुर। साहब यहां पर समर स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पलट गया है। जिसमें 15 से 20 लोग घायल हैं। आप जल्दी से मदद के लिए आ जाइए।
शुक्रवार की सुबह 11.55 बजे रेल विभाग के द्वारा एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। जिसमें समर स्पेशल ट्रेन का एक डब्बा 11.21 बजे लाइन नंबर 7 पर पलट गया है, कि उक्त सूचना रेल विभाग कर्मी राजकुमार ने कोतवाली में आरटी सेट पर तैनात विशाल कुमार को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व दमकल विभाग कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावे एनडीआरएफ की एक टीम भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई। जहां पर रेल कर्मी, एनडीआरएफ कमी, पुलिस कर्मी, आरपीएफ कर्मी, जीआरपी कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों ने लगभग आधा दर्जन घायल यात्रियों को बाहर निकाल और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उक्त मॉक ड्रिल के बारे में स्थानीय रेल कर्मियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। मंडल रेल प्रबंधक के आने के बाद ही मामले में अब पत्रकारों को जानकारी दी जाएगी।

You may have missed