काशीपुर। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद स्मैक की कीमती अंतर्राज्य बाजार में सवा करोड़ रूपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीएम के आदेश पर प्रदेशभर में चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चैकिंग के दौरान ढेला पुल के पास से बाकइ सवार मौ. थाना साबिक व हाल मौ0 काली बस्ती अल्ली खां निवासी सुल्तान खां पुत्र स्व. मन्ने खां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे सेएक किलो 24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री है। ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह छुटपुट स्मैक तस्करी का काम करने लगा। बताया कि वह स्मैक तस्कर रेशमा को पूर्व से जानता था। कुछ समय पूर्व पुलिस ने रेशमा के लिये स्मैक सप्लाई करने वाले अमरुद्दीन को स्मैक में जेल भेजा तो उसके बाद वह रेशमा से मिला। रेशमा ने उसे अमरुद्दीन के जेल जाने तथा उसके लिये बड़ी मात्रा में काम करने तथा इसके एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। लालचवश वह बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने तथा रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को बेचता था। बताया कि रेशमा के कहने पर उसने उपरोक्त स्मैक रेशमा की दूसरी ड्रग्स पैडलर काशीपुर निवासी शमीम जहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलू ढोडी व उसके पुत्र अनस घर के पास से ली थी। जिसे उसे काशीपुर व कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को स्पलाई करना था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीमजहां को भिजवायी थी मुझे किस आदमी को देना है यह मुझे रेशमा ने फोन करके मुझे काशीपुर पहुंचने पर बताना था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि प्रकाश में आये रेशमा पत्नी मौ0.अजहर निवासी पुष्प विहार कालोनी हाल फतेहगंज तह. मीरगंज बरेली, शमीम जहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलू ढोडी निवासी काली बस्ती मौ. अल्लीखां व अनस को भी मामले में अभियुक्त बनाया है तथा पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में सीओ बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी, प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, थानाध्यक्ष झनकईयां रविन्द्र बिष्ट, एसआई सुनील सुतेड़ी, नवीन बुधानी, देवेन्द्र सामंत, कां. अनिल कुमार, दीपक कुमार, सुरेन्द्र सिंह व एसपीओ माजिद, हरजीत सिंह रहे। वहीं पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रूपये व डीआईजी ने पांच हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया