January 19, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे ‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत महाविद्यालय की नशा उन्मूलन समिति द्वारा छात्राओं को एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से नशा न करने के प्रति जागरूक किया गया

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे ‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत महाविद्यालय की नशा उन्मूलन समिति द्वारा छात्राओं को एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से नशा न करने के प्रति जागरूक किया गया। नशे की ओर बढ़ते कदमों को कैसे रोका जाय, इस पर छात्राओं के साथ विचार-मन्थन भी किया गया। इस अवसर पर पर महाविद्यालय प्राचार्या डा. कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. वन्दना सिंह, असि. प्रोफेसर डा. अंजलि गोस्वामी, डा. गीता मेहरा, डा. दीपा चनियाल, डा. मंगला, डा. ज्योति गोयल, डा. ज्योति रावत, प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डा. मीनाक्षी पंत, कु. किरन, शिवानी साह, पवन कुमार, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।