काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अन्तरविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता डीएसबी कैम्पस नैनीताल में आयोजित की गयी। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के 10 विद्यालयों के 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर पक्ष व विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। विषय था ‘जनसंख्या का लाभांश प्राप्त कर रहे हैं या नहीं। सभी वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से अपनी बात निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत की। निर्णायक मण्डल ने सभी की बात ध्यान से सुनकर अपना निर्णय कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार डा. नागेन्द्र शर्मा ने निर्णय की घोषणा की जिसमें प्रथम स्थान सर्वाधिक अंक प्राप्त कर काशीपुर के सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान डीएसबी कैम्पस नैनीताल ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम आशीष जोशी, रूमा व टीम मैनेजर दीपक गुप्ता को उपस्थित अतिथिगण एलएस लोधियाल, मुख्य अथिति एलएम जोशी एवं आयोजक डा. संतोष कुमार ने बधाई दी। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डा. नीरज आत्रेय, निदेशक डा. केवल कुमार, प्राचार्य (लॉ) डा. आरएन सिंह, निदेशक प्रशासन (लॉ) पीके बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डा. निमिषा अग्रवाल एवं लॉ विभाग के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार दुबे सहित समस्त फैकल्टी व स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!